नई दिल्ली/नूंह: जिले की पुलिस ने अवैध खनन पर पूरी तरह से पाबंदी लगाने के लिए माइनिंग के तमाम रास्तों को जेसीबी मशीन से काटना शुरू कर दिया है. पुलिस के इस अभियान से खनन माफियाओं और ओवरलोडिंग वाहन चालकों में हड़कंप मच गया.
पुलिस का दावा है कि इलाके में अवैध खनन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, जो लोग समझाने के बावजूद भी अवैध खनन कार्यों को अंजाम देने से नहीं मानेंगे, उनके खिलाफ ठोस कार्रवाई भी की जाएगी.
खनन माफियाओं के अवैध रास्ते किए गए बंद बता दें कि नूंह पुलिस को अवैध खनन और ओवरलोडिंग के प्रति एसपी नरेंद्र सिंह बिरजानिया ने सख्त कर दिया है. एसपी नूंह ने जिले कि पुलिस को अवैध और ओवरलोडिंग पर पूरी तरह से लगाम लगाने के आदेश दिए हैं. जिन पर चांदडाका पुलिस चौकी प्रभारी नरेंद्र एसआई ने अमल करना शुरू कर दिया है.
चांदडाका पुलिस चौकी प्रभारी नरेंद्र ने एसपी के आदेश मिलते ही खनन माफियाओं और ओवरलोडिंग वाहनों के खिलाफ जंग छेड़ दी है. जिसके तहत बड़ेड और तिगांव के रास्तों को जेसीबी मशीन की मदद से काट दिया गए. चांदडाका पुलिस चौकी प्रभारी ने अवैध खनन पर पूरी तरह से पाबंदी लगाने के लिए माइनिंग के तमाम रास्तों को कटवा दिया.