दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नूंह पुलिस के हत्थे चढ़ा मोस्ट वांटेड अपराधी, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान में हैं कई मामले दर्ज - नूंह अपराध खबर

नूंह पुलिस ने एक मोस्ट वांटेड अपराधी को गिरफ्तार किया है जिसके खिलाफ सिर्फ हरियाणा में ही नहीं बल्कि दिल्ली और राजस्थान जैसे बड़े राज्यों में चोरी, लूट-पाट जैसे कई मामले दर्ज है. पुलिस आरोपी को रिमांड पर लेकर आगे की कार्रवाई करेगी.

nuh police arrested the wanted criminal
नूंह पुलिस के हत्थे चढ़ा मोस्ट वांटेड अपराधी

By

Published : Jun 4, 2021, 10:15 PM IST

नई दिल्ली/नूंह: पिनगवां थाना पुलिस ने एक वांछित अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की जो दर्जनभर से ज्यादा वारदातों को अंजाम दे चुका था. पुलिस उप निरीक्षक वीरेंद्र सिंह ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी दर्जनभर चोरी, लूट, अवैध हथियार रखने और कई अन्य संगीन वारदातों को अंजाम दे चुका था.

नूंह पुलिस के हत्थे चढ़ा मोस्ट वांटेड अपराधी, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान में हैं कई मामले दर्ज

पकड़े गए आरोपी की पहचान राहुल के रूप में हुई है जो जिले के फलेंडी गांव का रहने वाला है. पुलिस को आरोपी के पास से अवैध हथियार, जिंदा कारतूस और चोरी का टाटा 407(मिनी ट्रक) बरामद हुआ है.

ये भी पढ़ें:Unlock Delhi: रोटी की तलाश में दिल्ली वापस आने लगे मजदूर, देखिए ग्राउंड रिपोर्ट

डीएसपी सुधीर तनेजा ने बताया कि प्रबंधक थाना पिनगवां उप निरीक्षक विरेंद्र सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर नाकेबंदी कर मोहम्मदपुर(सटकपुरी) रोड से आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली में कई चोरी और लूट की वारदात को अंजाम दिया है.

ये भी पढ़ें:70 करोड़ रुपये की हेरोइन के साथ 2 अफ्रीकी महिला गिरफ्तार

आरोपी से पूछताछ के दौरान और कई वारदातों का खुलासा होने की संभावना है. डीएसपी ने कहा कि आरोपी राहुल उपरोक्त की गिरफ्तारी की सूचना संबंधित थानों की पुलिस को दी गई है. आरोपी राहुल को नियम अनुसार अदालत में पेश करके गहनता से पूछताछ करने के लिए पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details