नई दिल्ली/नूंह:अपराध शाखा नूंह के नेतृत्व में गठित टीम ने करीब दो दर्जन से अधिक मुकदमों में फरार चले रहे 50 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. मिली जानकारी के अनुसार 18 जून को गुप्त सूचना पर इंचार्ज अपराध शाखा अमित कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने जिला पुलिस द्वारा 50 हजार रुपये के घोषित इनामी बदमाश असलुप निवासी गांव शिकारपुर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
इन राज्यों में दे चुका है कई वारदातों को अंजाम
पूछताछ पर इनामी बदमाश ने नूंह जिले की वारदातों के अलावा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर करीब दो दर्जन एटीएम काटने की वारदातों को कबूल किया है. बदमाश ने केरल, महाराष्ट्र, हैदराबाद, कोलकाता, गुजरात, उदयपुर (राजस्थान), ओडिशा और अन्य प्रदेशों में अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर लूट की वारदातों को अंजाम दिया है.