नई दिल्ली/नूंह: जिले में पिछले 24 घंटे में शुक्रवार-शनिवार को 08 नए केस सामने आए हैं. वहीं 05 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं. इसके अलावा अब तक जिले में कोरोना से 26 लोगों की मौत हो चुकी है.
जिले में अब तक कोरोना से 26 लोगों की हुई मौत जिला नोडल अधिकारी डॉ. बसंत दुबे ने कहा कि शुक्रवार शाम को जारी बुलेटिन में 08 नए केस मिले. उन्होंने बताया कि नूंह में सीएचसी स्तर पर सैंपल लिए जाने लगे हैं. जब सैंपल लेने की गति बढ़ेगी तो पॉजिटिव केसों की संख्या बढ़ना लाजमी है.
बता दें कि नूंह जिले में करीब 36,106 लोगों को सर्विलांस पर रखा गया है, जिनमें से 30,786 लोगों को सर्विलांस पीरियड पूरा हो चुका है. अब सर्विलांस पर 5,320 लोग रखे गए हैं. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 97,814 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए लैब में भेजे हैं.
इनमें से 94,448 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है और 1,317 रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है. 1,253 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. डॉ. पंकज वत्स ने कहा कि जिले में अब 38 एक्टिव केस हैं. अभी 1,597 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट आना बकाया है.