दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नूंह में कोरोना ने दी दोबारा दस्तक, पिछले 24 घंटे में आए 6 नए केस - nuh new corona case

नूंह में कोरोना वायरस ने दोबारा कहर बरपाना शुरू कर दिया है. नूंह में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद एक्टिव केसों की संख्या 63 तक पहुंच गई है.

nuh new corona virus case update
नूंह

By

Published : Jul 7, 2020, 10:01 PM IST

नई दिल्ली/नूंह: जिले में अब कोरोना वायरस के मामले दोबारा बढ़ने लगे हैं. नूंह में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6 नए मामले सामने आए हैं. नए मामलों के आने के बाद स्वस्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है. इनमें से ज्यादातर मामले संक्रमित मरीज के संपर्क में आने से पॉजिटिव हुए हैं. इसकी पुष्टि सिविल सर्जन डॉ. अरविंद कुमार ने की है.

नूंह में कोरोना ने दी दोबारा दस्तक

बात दें कि ये नए केस पिनगवां, पुन्हाना और तावडू से सामने आए हैं. अब स्वास्थ्य विभाग नए मरीजों के संपर्क में आए लोगों की पहचान कर रही है. डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. अरविंद कुमार ने कहा कि कोरोना ग्रस्त मरीजों के संपर्क में आने वाले सभी लोगों की जांच में विभाग जुटा हुआ है. राहत की बात ये है कि मंगलवार को 4 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. सभी को ठीक हुए मरीजों को घर भेज दिया गया है.

आपको बता दें कि नूंह जिले में करीब 9,429 लोगों को सर्विलांस पर रखा गया है, जिनमें से 8,371 लोगों को सर्विलांस पीरियड पूरा हो चुका है. अब सर्विलेंस पर 1,058 लोग रखे गए हैं. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 8,418 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए लैब में भेजे हैं, जिनमें से 8,090 की रिपोर्ट नेगिटिव आई और 255 रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है.

नूंह में कोरोना रिकवरी रेट भी बढ़ियां होने की वजह से अब तक 191 मरीजों ने कोरोना के मात दी है. डिप्टी सीएमओ डॉ. अरविंद कुमार ने कहा कि जिले में अब 63 एक्टिव केस है. अभी 51 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है. नूंह में कोरोना से एक मरीज की मौत भी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details