दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नूंह में आईटीआई मंच ने झुग्गी-झोपड़ियों में दो-दो लीटर दूध बांटा - nuh news

नूंह में सामाजिक संगठन झुग्गी -झोपडियों में रहने वाले गरीबों को दो-दो लीटर दूध बांट रहा है. इसके साथ ही लोगों को हर रोज पका खाना और राशन भी वितरित किया जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

nuh iti forum distributed milk in slums during lockdown
झुग्गी-झोपड़ियों में दो-दो लीटर दूध बांटा

By

Published : Apr 25, 2020, 8:38 PM IST

नई दिल्ली/नूंह: लॉकडाउन ने भले ही देश के गरीबों को दो वक्त के भोजन के लिए मोहताज कर दिया हो, लेकिन हरियाणा के जिला नूंह के नगीना-बड़कली चौक पर रहने वाले गरीबों को सभी जरूरत की चीजें सामाजिक संगठनों की ओर से उपलब्ध कराई जा रही हैं. गरीब झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले लोगों को दूध-दही का खाना सामाजिक संगठन मेवात आईटीआई मंच उपलब्ध करा रहा है.

यहां 150 से अधिक झुग्गी-झोपड़ियों में दूध, पानी और खाद्य सामग्री बांटने का काम किया जा रहा है. दूध-दही खाने वाला प्रदेश हरियाणा के नूंह क्षेत्र में झुग्गी- झोपड़ियों में दो-दो लीटर दूध का वितरण करके हरियाणा वाली कहावत चरितार्थ किया जा रहा है. ये संगठन अपने संसाधनों से गरीबों की मदद कर रहा है.

एक-एक सप्ताह का राशन एडवांस दिया जा रहा

झुग्गी में रहने वाली सविता, बलदेव, रेखा, बाबूलाल, दीपक, रामअवतार और जमील बताते हैं कि लॉकडाउन से ही समाजसेवी राजुद्दीन और मेवात का संगठन मेवात आईटीआई मंच लगातार हमें खाने पीने का सामान उपलब्ध करा रहा है. बीच-बीच में पका हुआ भोजन भी दिया था. दो-दो लीटर दूध भी दिया है. लगातार हमें पीने के पानी भी उपलब्ध कराया जा रहा है. हमें किसी प्रकार की दिक्कत नहीं है. एक-एक सप्ताह का राशन एडवांस दिया जा रहा है.

संयोजक राजुद्दीन ने बताया कि लॉकडाउन में गरीबों की मदद के लिए मेवात आईटीआई में तत्पर है. जब तक लॉकडाउन रहेगा हम उनकी मदद करने से पीछे नहीं हटेंगे. हमारा उद्देश्य है कि कोई भी असहाय भूखा न सोए. उनके कम से कम दो वक्त का भोजन दिया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details