नई दिल्ली/नूंह: जिले में ज्यादा बरसात होने की वजह से मलेरिया का खतरा बढ़ गया है. खतरा तो पहले भी कम नहीं था, लेकिन गंदगी और जलभराव होने की वजह से अब कुछ ज्यादा खतरा बढ़ गया है. जिसे भांपते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अपने मातहत कर्मचारियों को पूरी तरह अलर्ट कर दिया है तथा लोगों से भी सहयोग करने की अपील की.
जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. अरविंद कुमार ने कहा कि पिछले साल जिला में मलेरिया के 942 केस मिले थे. जिले में अब तक 18 केस मलेरिया के सामने आए हैं. इस कार्य में सभी विभाग आपसी सामान्य से अपनी जिम्मेदारी निभाएं और सभी जिलावासी मच्छरों को पनपने पर रोक लगाने में स्वास्थ्य विभाग का सहयोग करें.
उन्होंने बताया कि इस महीने में लोगों को जागरूक करने, स्प्रे करने, जलभराव में काला तेल इत्यादि डालने, मच्छरदानियों का वितरण करने सहित कई बड़े कदम उठाए जाते हैं, ताकि मच्छर का डंक लोगों के स्वास्थ्य पर भारी ना पड़ जाए. खास बात तो यही है कि इस बार स्वास्थ्य विभाग ने आशा तथा आंगनवाड़ी से जुड़ी महिलाओं को फीवर ट्रीटमेंट डिपो का कार्यभार दिया है.