नई दिल्ली/नूंहः स्वास्थ्य विभाग नूंह जिले में होम क्वॉरेंटाइन प्लेट को बदलने जा रहा है. दरअसल स्वास्थ्य विभाग ने जो होम क्वॉरेंटाइन प्लेट कोरोनावायरस के संदिग्ध मरीजों के घरों के बाहर लगाई गई थी. उससे समाज में अच्छा संदेश नहीं जा रहा था. जिन लोगों के घरों के बाहर यह प्लेट लगी हुई थी, उनको खानपान सहित इत्यादि सामान लाने में काफी परेशानी हो रही थी. जिससे उनका मनोबल कम हो रहा था.
जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग ने अब पहले लगाई गई सभी प्लेट को उतारकर नए तरीके से तैयार कराई गई होम क्वारेंटाइम प्लेट लगाने का निर्णय ले लिया है. डिप्टी सिविल सर्जन जिला नोडल अधिकारी डॉ. अरविंद कुमार ने कहा कि जो प्लेटें पहले लगाई गई थी. उनमें "खतरा" डू नॉट विजिट लिखा हुआ था. जिसका अच्छा संदेश समाज में नहीं जा रहा था और उससे उन परिवार के लोगों का मनोबल कम हो रहा था जिनके यहां यह प्लेट लगाई गई थी.