दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नूंह में बिजली चोरों पर विभाग सख्त, 67 लोगों पर ठोका 16 लाख का जुर्माना

नूंह बिजली विभाग बिजली चोरी करने वालों से सख्ती से निपट रहा है. विभाग ने कई लोगों के ऊपर लाखों का जुर्माना भी लगाया है. साथ ही विभाग ने अपील की है कि लोग बिजली चोरी ने करें, हम ईमानदारी से बिजली उपलब्ध करवाएंगे.

Nuh Electricity Department imposed heavy fine for stealing electricity
बिजली चोरों पर विभाग सख्त, 67 लोगों पर ठोका 16 लाख का जुर्माना

By

Published : Nov 30, 2019, 11:52 PM IST

नई दिल्ली/नूंह: मेवात क्षेत्र में बिजली चोरी के कई मामले आए दिन सामने आते हैं. कई क्षेत्रों में खुलेआम बिजली चोरी की जाती है. वहीं अब बिजली विभाग (नगीना) ने बिजली चोरी करने वालों और डिफॉल्टरों से सख्ती से निपटने के लिए अभियान चलाया हुआ है.

67 केस बनाए गए, 16 लाख का ठोका जुर्माना
बिजली विभाग का ये अभियान खूब कारगर भी साबित हो रहा है. एसडीओ शमीम अहमद (नगीना) ने पत्रकारों को बताया कि नवंबर महीने में उनके कर्मचारियों ने बिजली चोरी के करीब 67 केस बनाए, जिन पर करीब 16 लाख रुपए का जुर्माना किया गया.

बिजली चोरों पर विभाग सख्त, 67 लोगों पर ठोका 16 लाख का जुर्माना

हजारों उपभोक्ताओं पर करोड़ों का बिल बकाया- बिजली विभाग
एसडीओ शमीम अहमद ने बताया कि बिजली चोरी के 67 मामलों से करीब 3 लाख रुपये की रिकवरी की जा चुकी है. एसडीओ के मुताबिक हजारों उपभोक्ताओं पर करोड़ों रुपये का बिल बकाया है. डिफॉल्टर उपभोक्ताओं से इसी महीने करीब 15 लाख रुपये का बिल भरवाया है, तो करीब 150 उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काटे गए हैं.

'न करें चोरी, ईमानदारी से दी जाएगी बिजली'
एसडीओ शमीम अहमद ने कहा कि लोग बकाया बिलों की अदायगी करें और क्षेत्र में बिजली चोरी न करें. उन्होंने भरोसा दिलाया कि बिजली विभाग पूरी ईमानदारी से पर्याप्त बिजली देने को तैयार है. उन्होंने कहा कि बिजली चोरी से विभाग को घाटा होता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details