नई दिल्ली/नूंह:जिला परिषद के सीईओ महावीर सिंह (एचसीएस) की कार से एक बाइक की टक्कर हो गई. जिसमें बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया. पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. वहीं पुलिस ने इस मामले में अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
पीयूष की मौके पर ही मौत
जानकारी के अनुसार क्रेटा कार सवार जिला परिषद के सीईओ महावीर सिंह अपने गनमैन व चालक के साथ नूंह से पलवल की ओर जा रहे थे. जब वो छछेड़ा गांव के मोड़ के पास पहुंचे, तो बाइक पर सवार छछेड़ा गांव के पीयूष 18 वर्ष और रोहित कार से टकरा गए. इस हादसे में पीयूष की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि रोहित गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.
बताया जा रहा है कि इस हादसे में सीईओ महावीर सिंह व उनके गनमैन को भी चोट आई है, लेकिन स्थानीय थाना पुलिस इस बारे में कुछ भी खुलकर नहीं बता रही है. जांच अधिकारी एएसआई प्रताप ने कहा कि अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने क्रेटा गाड़ी जब्त कर लिया है और मामले की आगामी कार्रवाई में जुटी गई है.