नई दिल्ली/नूंह: उपायुक्त के निर्देश पर नूंह शहर में दिल्ली-अलवर नेशनल हाईवे के दोनों तरफ स्थित सरकारी भूमि से लोगों के अवैध कब्जे हटाने के लिए शुक्रवार को जिला प्रशासन ने कार्रवाई की. नायब तहसीलदार अख्तर हुसैन, नगर पालिका, पीडब्ल्यूडी एवं पुलिस द्वारा ये संयुक्त कार्रवाई की गई.
नूंह जिला प्रशासन ने शहर के मुख्य मार्गों से हटाया अतिक्रमण - delhi news
नूंह उपायुक्त के निर्देश पर शुक्रवार को जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए दिल्ली-अलवर नेशनल हाईवे पर स्थित सरकारी भूमि से अवैध कब्जे को हटाया.
इस दौरान दिल्ली-अलवर रोड पर सरकारी भूमि पर रेहड़ी, तख्त, खोखा एवं लंबी टीन इत्यादि से अवैध अतिक्रमण को हटाया गया. इस संबंध में एसडीएम ने कहा कि अतिक्रमण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि अतिक्रमण से शहर में जाम की स्थिति रहती है और लोग सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे कर लेते हैं. जिससे आमजन को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. कोई भी व्यक्ति सड़क के दोनों तरफ कोई भी रेहड़ी, तख्त, खोखा इत्यादि 50 मीटर के दायरे में नहीं लगाएगा. यदि कोई व्यक्ति इस दायरे के अंदर अतिक्रमण करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.