दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नूंह: मोहम्मद साहब के खिलाफ टिप्पणी करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग

मेवात के मुस्लिम समाज ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भेजकर हजरत साहब के खिलाफ टिप्पणी करने वाले के खिलाफ एनएसए के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है. लोगों ने कहा कि अगर जल्द ही कार्रवाई नहीं की गई तो पुन्हाना ही नहीं जिले भर में धरना प्रदर्शन शुरू किए जाएंगे.

By

Published : Apr 19, 2021, 9:56 PM IST

nuh-demend-of-seeking-action-against-the-person-who-comments-on-hazrat-mohammad
मोहम्मद साहब के खिलाफ टिप्पणी करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग

नई दिल्ली/नूंह:मेवात जिले के समाजसेवी, बुद्धिजीवी, मौलवी द्वारा पुनहाना एसडीएम के माध्यम से देश के राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भेजकर मुसलमानों ने पैगंबर हजरत मोहम्मद सल्ललाह अलैहि वसल्लम के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाले दीपक त्यागी उर्फ यति नरसिंहानंद स्वामी के खिलाफ का राष्ट्रीय सुरक्षा एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की गई है.

ये भी पढ़ें-दिल्ली में 6 दिन का लॉकडाउन, केजरीवाल ने बताया सरकार का प्लान

आप को बता दें कि समाजिक कार्यकर्ता रशीद अहमद की अध्यक्षता में पुनहाना एस डी एम की गैरमौजूदगी में नायब तहसीलदार के मार्फत देश के राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर मांग पत्र में कहा गया है कि अगर 2 अप्रैल की शाम को 5:00 बजे प्रेस क्लब द्वारा आयोजित कार्यक्रम में दीपक त्यागी उर्फ अति नरसिंहा नंद स्वामी द्वारा हजरत मोहम्मद साहब के खिलाफ अभद्र बोलकर मुसलमानों की धार्मिक भावनाओं को आहत की है.

नूंह के पूर्व विधायक हबीबुर्रहमान, पुनहाना से साहब खां पटवारी, मुबारिक अटेना, तौफीक हिंगनपुर, तौफीक बीसरू, गुलाम नबी आजाद, मौलवी के अलावा मौजूज लोगों ने कहा कि मोहम्मद साहब के खिलाफ अत्यंत वीभत्स अश्लीलता से परिपूर्ण का प्रयोग करके हिंदू-मुसलमानों के बीच खाई पैदा की गई तथा बल्कि हिंदुस्तान की ही नहीं पूरी दुनिया के मुसलमानों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई गई है.

ये भी पढ़ें- सोनीपत में नाइट कर्फ्यू को लागू करवाने के लिए पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

इसलिए उक्त व्यक्तित्व के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जाए ताकि एक विशेष वर्ग के लोगों को न्याय मिल सके. लोगों ने कहा कि अगर जल्द ही कार्रवाई नहीं की गई तो पुन्हाना ही नहीं जिले भर में धरना प्रदर्शन शुरू किए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details