नई दिल्ली/नूंह:जिले के अल आफिया सामान्य अस्पताल मांडीखेड़ा में लाखों रुपए की लागत से लगाए जा रहे सोलर प्लांट का जिला उपायुक्त ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने विभाग से संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए. वहीं अस्पताल में चल रहे कोविड केयर सेंटर के बारे में भी अस्पताल के डॉक्टरों से बातचीत किया.
नूंह: उपायुक्त ने सामान्य अस्पताल के सोलर प्लांट निर्माण में हो रही देरी पर अधिकारियों को किया तलब - नूंह उपायुक्त कोविड केयर सेंटर दौरा
नूंह उपायुक्त ने शनिवार को अल आफिया सामान्य अस्पताल का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल में लगाए जा रहे सोलर प्लांट से संबंधित अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए.
मांडीखेड़ा के डॉक्टर पंकज वत्स ने बताया कि अस्पताल में सीएसआर प्रोजेक्ट द्वारा साढ़े सात केवी का सोलर प्लांट सिस्टम लगाया जा रहा है. सोलर प्लांट में हो रही देरी को लेकर विभाग से संबंधित अधिकारियों को उपायुक्त ने दिशा निर्देश दिए हैं कि जल्द ही कार्य में तेजी लाकर कार्य को पूरा किया जाए, ताकि अस्पताल में लोगों को सुविधाएं मिल सकें.
इसके अलावा कोरोना वायरस को बढ़ने से रोकने के लिए उपायुक्त नूंह गंभीर नजर आ रहे हैं. शनिवार को उपायुक्त नूंह धीरेंद्र खडगटा ने कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों का जायजा लेने के लिए जिला कोविड सेंटर और सिविल सर्जन कार्यालय मांडीखेड़ा में विस्तार पूर्वक डॉक्टरों के साथ बातचीत की. उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग के इंतजामों से काफी हद तक संतुष्ट दिखे. वहीं जहां खामियां मिली. उनको तुरंत दुरुस्त करने के आदेश दिए.