नई दिल्ली/नूंह: जिला से कोरोना काल के दौरान जिला से राहत भरी खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि नूंह में पिछले तीन दिन से एक भी कोरोना का मरीज सामने नहीं आया है. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली है. बता दें कि नूंह में अब कोरोना एक्टिव मरीजों के कुल 5 मामले रह गए हैं.
बता दें कि जिला के रनियाला पटाकपुर गांव में बीते दिनों कोरोना के कहर को देखते मिला था. जिसके बाद गांव को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि गांव में जरूरत का सामान भी प्रशासन के अधिकारी और कर्मचारियों द्वारा लोगों तक पहुंचाया जा रहा है. बीते दिनों रनियाला पटाकपुर गांव से लगभग 5 कोरोना के मामले सामने आए थे. जिसके बाद गांव को कंटेनमेंट जोन में शामिल कर दिया गया था. साथ ही आसपास के कुछ गांवों को बफर जोन में शामिल किया गया था.
एक्टिव केसों की संख्या घटकर 5 रह गई