दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नूंह में कोरोना के 10 नए मामले सामने आए, 3 मरीज हुए स्वस्थ - नूंह कोरोना वायरस अपडेट

नूंह में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 10 नए मामले सामने आए. वहीं 3 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद उन्हें घर भेज दिया गया. जिले में फिलहाल कोरोना के 44 एक्टिव केस है.

nuh corona virus update today
नूंह में कोरोना के 10 नए मामले सामने आए, 3 मरीज हुए स्वस्थ

By

Published : Nov 11, 2020, 11:12 AM IST

नई दिल्ली/नूंह: जिले में कोराना का कहर लगातार जारी है. पिछले 24 घंटे में सोमवार- मंगलवार दोपहर तक 10 नए मामले सामने आए. वहीं 3 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद उन्हें घर भेज दिया गया. जिला नोडल अधिकारी डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि कोरोना के मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट पर है. उन्होंने बताया कि सीएचसी स्तर पर सैंपल लिए जाने के कारण पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है.

नूंह में कोरोना के 10 नए मामले सामने आए, 3 मरीज स्वस्थ हुए

जिले में करीब 37035 लोगों को सर्विलांस पर रखा गया है.जिनमें से 31063 लोगों को सर्विलांस पीरियड पूरा हो चुका है. फिलहाल जिले में 5972 लोग सर्विलेंस पर हैं. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 99960 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए लैब में भेजे है. जिनमें से 96768 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है.

वहीं 1336 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. जिसमें से 1266 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. जिले में फिलहाल कोरोना के 44 एक्टिव केस हैं और 1351 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details