नई दिल्ली/नूंह: कोरोना को लेकर पूरे हरियाणा में सबसे बेहतर स्थिति इस समय नूंह की है. जिले में केस तो आ रहे हैं लेकिन मरीज भी तेजी से ठीक हो रहे हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 8 नए केस सामने आ चुके हैं और 2 मरीज ठीक भी हुए हैं. इसके अलावा अब तक जिले में कोरोना से 26 लोगों की मौत हो चुकी है.
खास बात ये है कि नूंह जिले में पहली बार एक दिन में 1,011 से अधिक सैंपल लिए गए हैं. ये सैंपल आरटीपीसीआर एवं रेपिड एंटीजन टेस्टिंग किट द्वारा लिए गए हैं. जिला नोडल अधिकारी डॉ. अरविंद कुमार ने कहा कि पिछले 24 घंटे मेंं 08 नए केस मिले हैं. उन्होंने कहा कि सीएचसी स्तर पर अब सैंपल लिए जाने लगे हैं.