नई दिल्ली/नूंह: रविवार का दिन नूंह जिले के लिए काफी राहत भरा रहा है. रविवार को जिले में एक भी कोरोना संक्रमित मरीज नहीं मिला है. रविवार को कोई भी कोरोना का मरीज ना मिलने से स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है. नूंह में पिछले 4 दिनों से लगातार कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे थे.
संक्रमितों के संपर्क में आये लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव
शनिवार के दिन नूंह के घासेड़ा और मोहम्मदपुर अहीर गांव में नए मरीज मिले थे. स्वास्थ्य विभाग ने इन सभी मरीजों को इलाज के लिए नागरिक अस्पताल में भर्ती किया था. वहीं इनके संपर्क में सभी लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए थे. कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए सभी लोगों की रिपोर्ट अब नेगेटिव आई है. इस बारे में जानकारी देते हिए जिला नोडल अधिकारी डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि...