नई दिल्ली/नूंह: सिविल सर्जन डॉ. जेएस पुनिया ने अपने विभाग के अधिकारियों और लोक निर्माण विभाग के सीनियर अधिकारियों के साथ भवन परिसर का दौरा कर निर्माण कार्य का जायजा लिया. सिविल सर्जन डॉक्टर जेएस पुनिया ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को काम में तेजी लाने और पारदर्शिता लाने के लिए जरूरी दिशा निर्देश दिए.
धीमी गति से निराश सिविल सर्जन
इस निरीक्षण के दौरान सिवल सर्जन जेएस पुनिया निर्माण की गति से निराश दिखे. उन्होंने कहा कि काम जिस गति से होना चाहिए था, उस गति से नहीं हो पा रहा है. स्वास्थ्य विभाग और आम लोगों को इलाज के दौरान दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि आपातकालीन वार्ड को इसी महीने के आखिर तक पूरी तरह से तैयार कर देने के लिए कहा गया है, ताकि मरीजों को आपातकालीन सेवाओं में बेहतर इलाज मुहैया हो सके. इसके अलावा अल आफिया अस्पताल की दूसरी मंजिल को सितंबर महीने तक पूरा करने के लिए कहा गया है.
तीन करोड़ की लागत से हो रही है मरम्मत
डॉक्टर जेएस पुनिया ने कहा कि लोक निर्माण विभाग के अधिकारी मरम्मत का कार्य देख रहे हैं. ठेकेदार ने भरोसा दिलाया है कि वह जल्द ही लेबर बढ़ाकर मरम्मत कार्य में तेजी लाने के साथ-साथ पारदर्शिता भी लाने का काम करेंगे. कुल मिलाकर अल आफिया सामान्य अस्पताल भवन के मरम्मत पर तकरीबन 3 करोड रुपए की राशि खर्च की जा रही है.