नई दिल्ली/नूंह:कोरोना वायरस के खौफ के बीच देश के लोगों को अब बर्ड फ्लू का डर सताने लगा है. देश के करीब नौ राज्यों में बर्ड फ्लू से लाखों पक्षियों की मौत हो चुकी है. हरियाणा के पंचकूला जिले में भी बर्ड फ्लू का कहर देखने को मिल रहा है. बर्ड फ्लू को देखते हुए अब नूंह पशुपालन विभाग भी अलर्ट मोड में आ गया है. बर्ड फ्लू से निपटने के लिए नूंह पशुपालन विभाग ने भी पूरी तैयारी कर ली है.
पशुपालन विभाग की टीम ने उपनिदेशक डॉ. नरेंद्र सिंह के नेतृत्व में टेक्निकल और नॉन टेक्निकल स्टाफ को किसी भी स्थिति से निपटने के लिए प्रशिक्षण दिया है. पशुपालन विभाग ने जिला मुख्यालय नूंह में कंट्रोल रूम बनाया है, जहां कई टीमों का गठन किया गया है. पशु पालन विभाग की टीमें पोल्ट्री फार्म हाउस पर जाकर न केवल मुर्गियों के सैंपल लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेज रही है, बल्कि ऐसी जगह पर लोगों को जाने से रोकने के लिए जागरूक करने का काम भी कर रहे हैं.
अच्छी तरह पकाकर खाएं मांस
पशु चिकित्सक डॉक्टर इमरान कटारिया ने बताया कि बर्ड फ्लू की बीमारी पक्षियों से लेकर पशुओं तक को प्रभावित कर सकती है. उन्होंने कहा कि इसके लिए सावधानी बरतना बेहद जरूरी है. लोग पक्षियों के नजदीक ना जाए, अगर कोई मरा हुआ पक्षी मिलता है तो उसे छूने से पहले पशुपालन विभाग की टीम को संपर्क करें.