दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नूंह में हत्या और गौ तस्करी का आरोपी गिरफ्तार - नूंह इनामी बदमाश गिरफ्तार

नूंह में पुलिस ने हत्या, हत्या का प्रयास, गौ तस्करी और अन्य प्रकार की संगीन वारदातों में वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी पर पांच हजार रुपये का इनाम घोषित था.

Nuh accused arrested
हत्या और गौ तस्करी का आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Apr 3, 2021, 3:30 PM IST

नई दिल्ली/नूंह: जिले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. बता दें कि पुलिस ने हत्या, हत्या का प्रयास, गौ तस्करी और अन्य प्रकार की संगीन वारदातों में वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी पर पांच हजार रुपये का इनाम घोषित था.

हत्या और गौ तस्करी का आरोपी गिरफ्तार

पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ में जुटी हुई है. जिससे अन्य वारदातों में आरोपी की संलिप्तता का खुलासा हो सके. पुलिस का कहना है कि आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा.

नूंह के डीएसपी ने बताया कि प्रबंधक थाना पुन्हाना निरीक्षक संतोष कुमार के नेतृत्व में गठित टीम को गुप्तचर से सूचना मिली थी. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें: नरेला बवाना रोड पर बने सुनसान फ्लैट में मिला युवक का शव, बेरहमी से की हत्या

डीएसपी ने बताया कि काबू किए गए आरोपी की पहचान नवाबुद्दीन पुत्र नूर मोहम्मद के रूप में हुई है. डीएसपी ने बताया कि पूछताछ में नवाबुद्दीन ने हत्या, हत्या का प्रयास, गौ तस्करी की वारदातों को अंजाम देना कबूल किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details