नई दिल्ली/नूंह: जिले में पुलिस ने बाइक चोरी की 2 अलग-अलग घटनाओं का पर्दाफाश किया है. बाइक चोरी के आरोपियों पर नकेल कसते हुए नूंह पुलिस ने चोरी की बाइक रखने के 2 अलग-अलग मामलों में 2 बाइकों के साथ 2 आरोपियों को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने दोनों को जेल भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें:-गुरुग्राम: प्रेमिका की हत्या का आरोपी प्रेमी गिरफ्तार
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि 22 फरवरी को चौकी आंकेड़ा थाना सदर नूंह में तैनात सहायक उप निरीक्षक अब्दुल करीम अपनी टीम के साथ गश्त पर थे. तभी गुप्तचर से सूचना प्राप्त हुई कि सलमान पुत्र दाऊद निवासी आंकेड़ा के पास चोरी की अपाचे मोटरसाइकिल है. सलमान मोटरसाइकिल को लेकर आंकेड़ा गांव से कच्चे नाले के साथ-साथ बने रोड से दिल्ली-अलवर रोड की तरफ आ रहा है. पुलिस ने उसको बाइक सहित काबू में कर लिया है.