नई दिल्ली/गुरुग्राम: दो महीने पहले फेसबुक पर ज्योति सिंह नाम की विदेशी महिला से कमांडो की दोस्ती हुई थी. महिला ने कमांडो से कहा था कि वह लंदन में रहती है और उसका पति दिल्ली में रहता है. इसके बाद महिला से कमांडो की व्हाट्सएप नंबर पर भी बातचीत शुरू हो गई और महिला ने भारत आकर गाड़ी और घर खरीदने की बात कही. महिला ने यह भी कहा कि जब वह वापस लंदन चली जाएगी तो आधी कीमत पर गाड़ी कमांडो को दे देगी.
महिला की बातों में आया कमांडो
कमांडो महिला की बातों में आ गया. जिसके बाद महिला ने बीती 28 नवंबर को दिल्ली पहुंचने की बात कमांडो से फोन पर कही और उसके बाद से शुरू हुआ ये ठगी का खेल. आरोपी महिला ने बड़े ही योजनाबद्ध तरीके से दूसरी महिला से कमांडो को फोन कराया और कहा कि वह दिल्ली एयरपोर्ट अथॉरिटी से बोल रही है और लंदन वाली महिला के पास 2 लाख पाउंड का डिमांड ड्राफ्ट है.