नई दिल्ली/गुरुग्राम: सोहना नगर परिषद अरावली की पहाड़ी पर बने अवैध निर्माण को लेकर तोड़-फोड़ अभियान चलाने की तैयारी कर रहा है. अरावली की पहाड़ी पर अवैध फार्म हाउस बनाए गए हैं. जिसको लेकर परिषद ने 195 फार्म हाउस मालिकों को नोटिस जारी कर दिए गए हैं. बताया जा रहा है कि इस अभियान के तहत 5 जून तक अवैध फार्म हाउसों पर पीला पंजा चलाकर तोड़फोड़ की जाएगी.
कस्बे के निकटवर्ती रायसीना पहाड़ी एरिया में नामचीन हस्तियों ने फार्म हाउस बनाए हुए हैं. इन हस्तियों में जज, वकील, उद्योगपति, व्यापारी, नेता भी शामिल हैं. उक्त भूमि अरावली पहाड़ी क्षेत्र की है. जिसमें किसी भी प्रकार का निर्माण करना गैरक़ानूनी है. वहीं लोगों ने सभी नियमों को ताक पर रखकर अवैध फार्म हाउसों का निर्माण किया हुआ है.
इन फार्म हाउसों पर नकेल कसने के लिए नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) गंभीर दिखाई दे रहा है. हाल ही में अवैध फार्म हाउसों को तोड़े जाने को लेकर नगर परिषद सोहना को आदेश जारी किए गए हैं.