दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

बुधवार दोपहर तक नूंह से सामने नहीं आया नया कोरोना केस, 1 मरीज डिस्चार्ज - gurugram news

एक मरीज के डिस्चार्ज होने के बाद नूंह में 26 कोरोना एक्टिव मरीज बचे हैं. जिले में करीब 7112 लोगों को सर्विलांस पर रखा गया था. जिनमें से 4537 लोगों को सर्विलांस पीरियड पूरा हो चुका है. अब सर्विलांस पर 2525 लोग रखे गए हैं.

no new corona case found from nuh on wednesday
नूंह कोरोना अपडेट

By

Published : Jun 10, 2020, 10:57 PM IST

नई दिल्ली/नूंह:बुधवार को नूंह के लिए राहत की खबर सामने आई है. आज जिले से कोरोना का कोई नया केस दर्ज नहीं किया गया है. वहीं एक मरीज को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई है.

नूंह स्वास्थ्य विभाग ने ली राहत की सांस

पिछले कुछ दिनों में नूंह से कोरोना मरीज सामने आ रहे थे. जिससे चिंता लगातार बढ़ रही थी, लेकिन अब एक बार फिर नूंह स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है. हालांकि कोरोना के नए केस सामने नहीं आने की बड़ी वजह सैंपल की तेजी से रिपोर्ट नहीं आना भी माना जा रहा है.

पिछले करीब 5 दिन से भेजी जा रही सैंपल की रिपोर्ट अवेटेड है. यही वजह है कि विभाग को 227 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है. इस समय नल्हड़ मे 3 मरीज, मांडीखेड़ा में 3 मरीज, जबकि 19 लोगों को होम आइसोलेशन में रखा गया है.

बता दें कि नूंह जिले में अब 26 एक्टिव केस हैं. करीब 7112 लोगों को सर्विलांस पर रखा गया था. जिनमें से 4537 लोगों को सर्विलांस पीरियड पूरा हो चुका है. अब सर्विलेंस पर 2525 लोग रखे गए हैं. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 6149 लोगों के सैंपल पीजीआई रोहतक और गुरुग्राम की एक निजी लैब भेजे हैं. जिनमें से 5811 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है और 103 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं 78 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details