दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गुरुग्राम: स्वतंत्रता दिवस समारोह के मद्देनजर दिल्ली में भारी वाहनों की एंट्री पर रोक - दिल्ली में भारी वाहनों पर रोक

स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए दिल्ली पुलिस ने गुरुग्राम पुलिस से सहयोग की मांग की है कि किसी भी भारी वाहन को दिल्ली में एंट्री नहीं दी जाए.

गुरुग्राम: स्वतंत्रता दिवस समारोह के मद्देनजर दिल्ली में भारी वाहनों की इंट्री पर रोक

By

Published : Aug 14, 2019, 10:25 PM IST

Updated : Aug 14, 2019, 11:35 PM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम: स्वतंत्रता दिवस परेड को लेकर दिल्ली में भारी वाहनों पर रोक रहेगी. इसके लिए गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने रूट मैप तैयार किया है.

वाहनों को हाई-वे पर दो जगह रोका जाएगा. इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने निर्देशिका जारी की है. जिसमें फुल ड्रेस रिहर्सल और स्वतंत्रता दिवस पर कार्यक्रम के लिए भारी वाहनों की नो एंट्री रहेगी. जिससे दिल्ली में किसी तरह की जाम की स्थिति न बने. वहीं 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम समापन के बाद शाम तक ये नो एंट्री हटा ली जाएगी.

वाहनों की इंट्री पर रोक

ट्रैफिक पुलिस ने जयपुर से आने वाले वाहनों को केएमपी पर डायवर्ट किया है और शंकर चौक पर भी भारी वाहनों को दिल्ली में जाने से रोका जाएगा. वहीं शंकर चौक से ही इन भारी वाहनों को यू-टर्न करके बाहर निकाला जाएगा, जिससे दिल्ली में वो एंट्री न करें.

बता दें कि गुरुग्राम से दिल्ली में लाखों भारी वाहन एंट्री करते हैं. गुरुग्राम हरियाणा का सबसे बड़ा औद्योगिक क्षेत्र है. इसके अलावा गुरुग्राम से राजस्थान समेत मेवात, रेवाड़ी, पलवल, झज्जर जिलों की सीमा भी लगी हुई है. जिससे इन सभी सीमाओं पर भी नाका लगाकर भारी वाहनों को वहीं से डायवर्ट किया जाएगा. जिसके लिए सभी ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों को भी दिशा निर्देश जारी कर दिए जाएंगे.

Last Updated : Aug 14, 2019, 11:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details