दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गुरुग्राम: कंस्ट्रक्शन पर लगी रोक से विकास की रफ्तार पर लगा ब्रेक - pollution ncr

दिल्ली-एनसीआर में पिछले एक महीने से हो रहे प्रदूषण की वजह से विकास कार्यों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया है. बढ़ते प्रदूषण की वजह से एनजीटी ने दिल्ली-एनसीआर में खुले में निर्माण कार्यों पर रोक लगा दी है, जिसकी वजह से साइबर सिटी गुरुग्राम में हो रहे निर्माण कार्यों पर ब्रेक लग गया है. ऐसे में आम लोगों से जुड़े विकास कार्यों पर भी ब्रेक लग गया है और लोगों की मुसीबतें बढ़ गई हैं.

ngt banned construction in gurugram
बढ़ते प्रदूषण को देख NGT ने लगाई कंस्ट्रक्शन पर रोक

By

Published : Nov 30, 2019, 3:14 PM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम: दिल्ली-एनसीआर में बढ़ता प्रदूषण ना केवल इन इलाकों में रहने वाले लोगों की सांसो पर भारी पड़ रहा है, बल्कि इसकी वजह से विकास कार्यों पर भी ग्रहण लग गया है. दिल्ली समेत हरियाणा में पिछले एक महीने में बढ़े प्रदूषण की वजह से चल रहे विकास कार्य बिल्कुल थम गए हैं, जिसकी वजह से लोगों को अच्छी सुविधा पाने के लिए और इंतजार करना पड़ेगा.

बढ़ते प्रदूषण को देख NGT ने लगाई कंस्ट्रक्शन पर रोक

प्रदूषण के चलते कंस्ट्रक्शन पर रोक

हरियाणा की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले साइबर सिटी गुरुग्राम में इस वक्त कई अंडरपास और फ्लाइओवर का काम प्रदूषण की वजह से अटक गया है. निर्माण कार्यों से उड़ने वाली धूल भी प्रदूषण को बढ़ाने में मदद करती है, इसीलिए 30 सितंबर से एनजीटी ने दिल्ली एनसीआर में निर्माण कार्यों पर रोक लगा दी है.

गुरुग्राम में थमी विकास की रफ्तार
जिन विकास कार्यों को तय समय में पूरा होना था, उनको अब पूरा होने में और समय लग सकता है. जैसे कि दिल्ली गुरुग्राम बॉर्डर पर बनने वाला अंडरपास, उघोग विहार में हाइवे पर बन रहा यू-टर्न, सोहना रोड़ पर बन रहा एलिवेटेड फ्लाइओवर काम बिल्कुल रुका हुआ है, जिसकी वजह से कई रुट डायवर्ट किए हुए हैं. जिनसे रोजाना सफर करने वालों की दिक्कतें बढ रही हैं.

निर्माण कार्यों पर लगी रोक ने इनको और बढ़ा दिया है. NHAI का मानना है कि एक महीने काम रुकने की वजह से मजदूर भी खाली हो गए हैं. जिनमें से अधिकतर अपने गांव चले गए हैं और उनको वापस लाना भी चुनौतीपूर्ण है. निर्माण कार्यों पर एनजीटी के अगले आदेशों तक रोक लगा दी है. तकरीबन एक महीने से काम पहले से ही रुके हुए हैं. ऐसे में अगर इन कार्यों को जल्द शुरु नहीं किया तो इनकी लागत भी बढ़ सकती है. जिनका बोझ जनता की जेब पर ही पड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details