दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नूंह के नवनियुक्त उपायुक्त धीरेंद्र खडगटा ने किया कार्यभार ग्रहण - Nuh Deputy Commissioner Dhirendra Kharagta

नवनियुक्त उपायुक्त धीरेंद्र खडगटा ने नूंह जिले में अपना कार्यभार संभाल लिया है. इससे पहले धीरेंद्र खडगटा फतेहाबाद और कुरुक्षेत्र जिले में उपायुक्त के पद पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं.

Newly appointed Deputy Commissioner of Nuh Dhirendra Kharagta took charge
नूंह

By

Published : Aug 25, 2020, 1:26 PM IST

नई दिल्ली/नूंह:नवनियुक्त उपायुक्त धीरेंद्र खडगटा ने अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया. वहीं उपायुक्त पंकज के स्थानांतरण जिला सचिवालय में विदाई समारोह का आयोजन किया गया. वहीं सोमवार को उपायुक्त कार्यालय सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने पंकज को विदाई दी. इस मौके पर नवनियुक्त उपायुक्त धीरेंद्र खडगटा का स्वागत किया गया.

अतिरिक्त उपायुक्त विक्रम सिंह ने इस अवसर पर कहा कि जिले में बीते लोकसभा और विधानसभा चुनावों को शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न करवाने और कोरोना महामारी के शुरुआती दौर में ये जिला रेड जोन में शामिल होने पर पूरी तत्परता से कार्य कर जिले को कोरोना संक्रमण के रेड जोन से ग्रीन जोन में लाने का अहम कार्य करने पंकज को हमेशा याद रखा जाएगा.

उन्होंने सरकार द्वारा लागू की गई कल्याणकारी योजनाओं को शीघ्रता से क्रियान्वन करने, जनसमस्याओं का समाधान और किए गए उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य करने के लिए डीसी पंकज का आभार व्यक्त किया.

नवनियुक्त उपायुक्त धीरेंद्र खडगटा ने अपना कार्यभार संभाल लिया है. धीरेंद्र खडगटा 2012 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. इससे पूर्व धीरेंद्र खडगटा फतेहाबाद और कुरुक्षेत्र जिले में उपायुक्त के पद पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं. नवनियुक्त उपायुक्त धीरेंद्र ने कहा कि पंकज मेरे सीनियर हैं और मैंने इनके सानिध्य में कार्य किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details