दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नूंह में कोरोना से एक और मौत, 38 साल के मरीज ने तोड़ा दम - nuh corona death

नूंह में कोरोना से आंठवीं मौत हुई है. 38 साल के युवक ने कोरोना से हार मान ली. मृतक मरीज की पहले से ही दोनों किडनी खराब थी.

new corona death in nuh update
नूंह में कोरोना से एक और मौत

By

Published : Jul 20, 2020, 8:54 PM IST

नई दिल्ली/नूंह: जिले में कोरोना वायरस के चलते एक मरीज की मौत हो गई है. मृतक कोरोना मरीज नूंह के अडबर गांव का रहने वाला बताया जा रहा है. इसके साथ ही जिले में कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या 8 तक पहुंच गई है.

नूंह में कोरोना से एक और मौत

बता दें कि जिस मरीज की कोरोना से मौत हुई है उसका नाम हसीन है, जो 38 साल का था. वो ट्रांसपोर्ट का काम करता था. जिला नोडल अधिकारी एवं डिप्टी सिविल सर्जन डॉ अरविंद कुमार ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि उसके पहले से ही दोनों किडनी खराब थी.

दिल्ली के बीएल कपूर अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था. उसका हर सप्ताह दिल्ली अस्पताल में डायलिसिस कराया जाता था. उन्होंने बताया कि 11 जुलाई को हसीन का टेस्ट बीएल कपूर दिल्ली के डॉक्टरों ने लिया था, जिसकी रिपोर्ट 13 जुलाई को पॉजिटिव आई थी. उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.

नूंह में अब तक 8 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है, जिसमें तीन बच्चे, दो महिलाएं, दो बुजुर्ग और एक युवक शामिल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details