नई दिल्ली/नूंह: जिले में कोरोना वायरस के चलते एक मरीज की मौत हो गई है. मृतक कोरोना मरीज नूंह के अडबर गांव का रहने वाला बताया जा रहा है. इसके साथ ही जिले में कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या 8 तक पहुंच गई है.
बता दें कि जिस मरीज की कोरोना से मौत हुई है उसका नाम हसीन है, जो 38 साल का था. वो ट्रांसपोर्ट का काम करता था. जिला नोडल अधिकारी एवं डिप्टी सिविल सर्जन डॉ अरविंद कुमार ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि उसके पहले से ही दोनों किडनी खराब थी.