दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

12 करोड़ की लागत से नेहरू स्टेडियम में लगेगा नया एस्ट्रोटर्फ

गुरुग्राम के नेहरू स्टेडियम में जल्द ही एस्ट्रोटर्फ लगाने का काम शुरू किया जायेगा. इसकी जानकारी खेल अधिकारी राज यादव ने रविवार को दी.

By

Published : Jun 3, 2019, 12:34 PM IST

Updated : Jun 3, 2019, 2:49 PM IST

नेहरू स्टेडियम में लगेगा नया एस्ट्रोटर्फ

नई दिल्ली/गुरुग्राम:साइबर सिटी के नेहरू स्टेडियम में पिछले कई सालों से खराब पड़े एस्ट्रोटर्फ को बदलने के लिए खेल मंत्री ने आखिरकार हरी झंडी दे दी है. 12 करोड़ रुपये की लागत से लगने वाले इस एस्ट्रोटर्फ का काम जल्द शुरू हो जाएगा.

नेहरू स्टेडियम में लगेगा नया एस्ट्रोटर्फ

12 करोड़ की आएगी लागत

दरअसल, गुरुग्राम खेल विभाग की तरफ से खेल मंत्री के समक्ष ये बात रखी गई थी कि एस्ट्रोटर्फ के खराब होने के कारण हॉकी के खिलाड़ियों को काफी परेशानी हो रही है. जो एस्ट्रोटर्फ है, वो काफी पुराना है और अब उसकी हालत भी खस्ता हो गई है. जिस पर गौर करते हुए खेल मंत्री की तरफ से नेहरू स्टेडियम में नया एस्ट्रोटर्फ लगाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं.

जिला खेल विभाग ने पीडब्ल्यूडी से नए हॉकी एस्ट्रोटर्फ खर्च का बजट बनवाकर भेजा है. जिसमें करीब 12 करोड़ रुपये की लागत आएगी और इस बार ऊंचा उठाकर हॉकी एस्ट्रोटर्फ लगाया जाएगा. मंत्री ने आश्वासन दिया कि गुरुग्राम में उस दौर को दोबारा लौटाया जाएगा जो पहले रहा है.

Last Updated : Jun 3, 2019, 2:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details