नई दिल्ली/नूंह: जिले में पुन्हाना पुलिस को 5 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. बताया जा रहा है कि पुलिस को इस आरोपी की काफी समय से तलाश थी.यह अब तक पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था. पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर रही है.
पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर माननीय अदालत के आदेश से रिमांड पर लिया है. पुलिस का कहना है कि रिमांड के दौरान आरोपी से अन्य वारदातों के बारे में भी पूछताछ की जाएगी.
ये भी पढ़ें:'गर्भ में पल रहे बच्चे का जेंडर जानने की इच्छुक रहती हैं महिलाएं'
थाना पुन्हाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि जिला नूंह के काफी मुकदमों में वांछित चल रहा इनामी बदमाश जमील गांव में मौजूद है. सूचना पाकर थाना पुन्हाना उप निरीक्षक कृष्ण के नेतृत्व में गठित टीम ने दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें:राजौरी गार्डन : पॉश ग्रीन MIG फ्लैट्स में हुई चोरी, वारदात सीसीटीवी में कैद
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान जमील पुत्र नूर मोहम्मद निवासी लुहिंगाकला के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने नूंह के अलग-अलग थानों में करीब डेढ़ दर्जन वारदातों को अंजाम देना कबूल किया है.
ये भी पढ़ें:राज पार्क थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो आरोपियों को किया गिरफ्तार