नई दिल्ली/गुरुग्राम:साइबर सिटी गुरुग्राम में बीती 26 मार्च को हुए शुभम हत्याकांड मामले में अवैध हथियार मुहैया करवाने वाले शख्स को गुरुग्राम पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. इस हत्याकांड में पुलिस तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.
रिमांड के दौरान पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल किए गए नौ हथियार और 11 जिन्दा कारतूस भी बरामद किए हैं. दरअसल, बीती 26 मार्च को गुरुग्राम के धनकोट गांव के पास शुभम नेहरा नाम के युवक की गोली मारकर बेरहमी से हत्या कर दी गई थी.
इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को गुरुग्राम पुलिस ने 2 अप्रैल को गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस ने इन तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया था. रिमांड के दौरान पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियारों को बरामद करने के साथ-साथ हथियार मुहैया करवाने वाले विक्रम को भी काबू कर लिया. विक्रम पहले भी कई बार पुलिस के हत्थे चढ़ चुका है.