दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गुरुग्राम शुभम हत्याकांड: हथियार मुहैया करवाने वाला शख्स गिरफ्तार, अवैध हथियारों का जखीरा हुआ बरामद - गुरुग्राम शुभम हत्याकांड

गुरुग्राम पुलिस ने शुभम हत्याकांड मामले में हत्या के लिए हथियार मुहैया करवाने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस पहले ही हत्या के तीन आरोपियों को पकड़ चुकी है.

murder weapon recovered from accused in gurugram
गुरुग्राम शुभम हत्याकांड: हथियार मुहैया करवाने वाला शख्स गिरफ्तार

By

Published : Apr 6, 2021, 10:50 PM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम:साइबर सिटी गुरुग्राम में बीती 26 मार्च को हुए शुभम हत्याकांड मामले में अवैध हथियार मुहैया करवाने वाले शख्स को गुरुग्राम पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. इस हत्याकांड में पुलिस तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.

गुरुग्राम शुभम हत्याकांड: हथियार मुहैया करवाने वाला शख्स गिरफ्तार

रिमांड के दौरान पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल किए गए नौ हथियार और 11 जिन्दा कारतूस भी बरामद किए हैं. दरअसल, बीती 26 मार्च को गुरुग्राम के धनकोट गांव के पास शुभम नेहरा नाम के युवक की गोली मारकर बेरहमी से हत्या कर दी गई थी.

इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को गुरुग्राम पुलिस ने 2 अप्रैल को गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस ने इन तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया था. रिमांड के दौरान पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियारों को बरामद करने के साथ-साथ हथियार मुहैया करवाने वाले विक्रम को भी काबू कर लिया. विक्रम पहले भी कई बार पुलिस के हत्थे चढ़ चुका है.

ये भी पढ़ें :किसान आंदोलन को शाहीन बाग नहीं बनने देंगे: राकेश टिकैत

एसीपी क्राइम प्रीतपाल सिंह ने बताया कि गुरुग्राम पुलिस ने विक्रम नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है जिसने बीती 26 मार्च को हुए शुभम नेहरा हत्याकांड में हथियार मुहैया करवाने का काम किया था. इस हत्याकांड में पुलिस सन्नी, अंकुर और अक्की को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.

ये भी पढ़ें :पंजाबी बाग: अशोक पार्क में गिरा रेलवे ओवर ब्रिज का हिस्सा, एक की मौत

शुभम नेहरा और सन्नी उर्फ खच्चर के बीच किसी बात को लेकर रंजिश चली आ रही थी. इसी रंजिश को लेकर सन्नी ने अपने दो अन्य साथियों के संग मिलकर शुभम नेहरा की हत्या की साजिश रची थी. सन्नी ने बीती 25 मार्च की देर रात शुभम को शराब पीने के लिए बुलाया था और फिर योजनाबद्ध तरीके से घनकोट गैस एजेंसी के पास ले जाकर गोलियों से भूनकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details