नई दिल्ली/गुरुग्राम: वैक्सीन लगवाने के बावजूद भी नगर निगम कमिश्नर विनय प्रताप सिंह कोरोना से संक्रमित हो गए हैं. उनके कोरोना पॉजिटिव होने के बाद अब निगम कमिश्नर का जिम्मा आईएएस जितेंद्र यादव को सौंपा गया है.
वैक्सीन लगवाने के बाद भी संक्रमित हुए गुरुग्राम के नगर निगम कमिश्नर विनय प्रताप सिंह - गुरुग्राम विनय प्रताप सिंह कोरोना संक्रमित
गुरुग्राम नगर निगम कमिश्नर विनय प्रताप सिंह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. हालांकि, कुछ दिन पहले ही उन्होंने कोरोना वैक्सीन लगवाई थी, लेकिन बावजूद इसके वो संक्रमण की चपेट में आ गए हैं.
विनय प्रताप सिंह
ये भी पढ़ें:पंजाबी बाग में 15 ऑक्सीजन बेड के साथ आइसोलेशन सेंटर शुरू
जब तक विनय प्रताप सिंह पूरी तरह से ठीक नहीं हो जाते तब तक जितेंद्र यादव ही नगर निगम कमिश्नर का कार्यभार संभालेंगे. बता दें कि जितेंद्र यादव हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के एडमिनिस्ट्रेटर भी हैं. आपको ये भी बता दें कि विनय प्रताप सिंह कोरोना वैक्सीन भी लगवा चुके थे लेकिन फिर भी वो पॉजिटिव पाए गए हैं.
TAGGED:
Gurugram latest news