दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नूंह: NGT के आदेश पर प्रशासन ने नेशनल हाइवे से हटाया अतिक्रमण - नगर पालिका नूंह का अतिक्रमण हटाओ अभियान

एनजीटी के आदेश पर नेशनल हाइवे नूंह पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इस दौरान नपा अधिकारियों ने अतिक्रमणकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर दोबारा से अतिक्रमण किया गया तो उसपर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

municipal administration removed encroachment from national highway nuh
नेशनल हाइवे से हटाया अतिक्रमण

By

Published : Feb 20, 2020, 11:57 PM IST

नई दिल्ली/नूंह: एनजीटी के आदेश पर नगर पालिका प्रशासन ने नेशनल हाइवे से अतिक्रमण को हटाया. गुरुवार को चले इस अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान एसडीएम प्रदीप अहलावत और डीएसपी नूंह अनिल कुमार अभियान का संचालन कर रहे थे. इस दौरान उनके साथ 50 पुलिस के जवानों सहित नगरपालिका के तमाम अधिकारी मौजूद रहे.

अवैध अतिक्रमण को किसी भी सूरत में नहीं किया जाएगा सहन: एसडीएम

एसडीएम प्रदीप अहलावत ने अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों, रेहड़ी वालों को निर्देश दिए कि वे अपना अतिक्रमण तुरंत हटालें, नहीं तो जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान के तहत लोगों का सामान भी कमेटी द्वारा जब्त कर लिया जाएगा. उन्होंने नगर पालिका और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे इस अभियान में जो भी अतिक्रमण किया हुआ है उसे हटा दें. उन्होंने कहा कि अवैध कब्जों को किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा. उन्होंने अवैध अतिक्रमणकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर किसी व्यक्ति ने दोबारा अतिक्रमण करने की कोशिश की तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

मामले के बारे में बताते हुए नगर पालिका सचीव प्रदीप कुमार ने कहा कि दुकानदारों ने अतिक्रमण हटाओ अभियान का हल्का फुल्का विरोध किया , लेकिन पूरी तैयारी के साथ गई प्रशासन की टीम ने सख्ती से अतिक्रमण हटाने का काम जारी रखा. उन्होंने कहा कि नेशनल हाइवे 248 ए जल्दी ही खुला - खुला ओर साफ - सुथरा नजर आएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details