दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

फरीदाबाद के बाद गुरुग्राम जा सकता है मोस्ट वांटेड विकास दुबे, कमिश्नर का ऑडियो वायरल! - गुरुग्राम में छुपा मोस्ट वांटेड विकास दुबे खबर

यूपी पुलिस की 40 टीमें कानपुर के मोस्ट वांटेड विकास दुबे की खाक छान रही हैं. कानपुर के आस-पास का पूरा इलाका छान मरा गया. यूपी एमपी बॉर्डर, यूपी नेपाल बॉर्डर तक पर यूपी पुलिस चौबीसों घंटे नजरें गड़ाए है.

most wanted criminal gangster vikas dubey can hide gurugram
मोस्ट वांटेड विकास दुबे अपडेट समाचार गुरुग्राम में छुपा मोस्ट वांटेड विकास दुबे खबर गुरुग्राम कमिश्नर केके राव ताजा समाचार

By

Published : Jul 8, 2020, 11:45 AM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम: कानपुर के मोस्ट वांटेड विकास दुबे के फरीदाबाद में होने की खबरों के बाद अब गुरुग्राम पुलिस अलर्ट हो चुकी है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि मोस्ट वांटेड विकास दुबे छुपने के लिए गुरुग्राम का रुख कर सकता है. इस पूरे मामले में गुरुग्राम के कमिश्नर केके राव का ऑडियो सामने आया है. ऑडियो में पुलिस कमिश्नर केके साव पुलिस के एहतियात बरने के आदेश दे रहे हैं.

बता दें कि कानपुर के मोस्ट वांटेड विकास दुबे की तलाश में पुलिस ने मंगलवार को फरीदाबाद के बड़खल चौक पर बने ओयो गेस्ट हाउस में छापेमारी की. पुलिस की टीम में करीब 30 से 35 जवान और अधिकारी सादा वर्दी में थे. गेस्ट हाउस पर छापे के दौरान पुलिस ने वहां से विकास दुबे के एक साथी को पकड़ा है, हालांकि पुलिस इस मामले में कुछ कहने को तैयार नहीं है.

दो गुर्गों की गिरफ्तारी की सूचना

फरीदाबाद में दिल्ली-मथुरा हाईवे के किनारे बड़खल चौक पर एक ओयो गेस्ट हाउस में पुलिस ने छापेमारी की. बताया जाता है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कानपुर कांड का मोस्ट वांटेड विकास दुबे का एक साथी वहां छिपा है. जिसके आधार पर पुलिस ने ये कार्रवाई की. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक 30 से 35 की संख्या में पुलिस के जवान सादी वर्दी में वहां पहुंचे थे. कुछ देर वहां ठहरने के बाद पुलिस दल वहां से निकल गया. कुछ प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक वहां फायरिंग भी हुई.

बता दें कि एक सौ बीस घंटे से ऊपर हो चुके हैं. यूपी पुलिस की 40 टीमें उसकी खाक छान रही हैं. कानपुर के आस-पास का पूरा इलाका छान मारा गया. यूपी एमपी बॉर्डर, यूपी नेपाल बॉर्डर तक पर यूपी पुलिस चौबीसों घंटे नजरें गड़ाए है. कानपुर से निकल कर जाने वाले हर हाईवे, हर सड़क, हर टोल हर नाके को खंगाला जा चुका है. हर टोल की सीसीटीवी तस्वीरें दर्जनों बार देखी जा रही हैं. बंद पड़े होटलों और गेस्ट हाउसों तक की तलाशी ली जा रही है.

उसके हर दूर-नजदीक के हर रिश्तेदार, दोस्त, जान-पहचान वालों के घर तक पुलिस हो आई है. मगर विकास दुबे का कोई सुराग नहीं मिल रहा. यूपी पुलिस के सूत्रों के मुताबिक फिलहाल तीन ही ऐसे ठिकाने हैं, जहां विकास दुबे के छुपे होने की सबसे ज्यादा उम्मीद है. पहला कानपुर के आसपास ही किसी जानने वाले के घर में. दूसरा नेपाल में और तीसरा मध्य प्रदेश में.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details