नई दिल्ली/गुरुग्राम: विधायक सुधीर सिंगला ने सेक्टर 9 स्थित राधा कृष्ण गौशाला का दौरा किया और हर संभव सहायता करने का भी गौशाला संचालकों को आश्वासन दिया. विधायक ने कहा कि लॉकडाउन की वजह से गौशाला तक चारा नहीं पहुंच पा रहा है, इसके लिए सरकार से बात करेंगे.
दरअसल, लॉकडाउन की वजह से इंसानों के अलावा बेजुबान जानवरों के सामने भी चारे की दिक्कत हो रही है. लॉकडाउन की वजह से चारे की गाड़ियां गौशाला तक नहीं पहुंच पा रही है. जिस वजह से गौवंश भूखे रहने को मजबूर हो रहे हैं. जिसके चलते आज गुरुग्राम विधायक सुधीर सिंह ने गुरुग्राम की सबसे बड़ी गौशाला का निरीक्षण किया.
गौशाला का विधायक ने किया निरीक्षण गौशाला पहुंचे विधायक ने गौवंशों को हरा चारा और गुड खिलाया और फिर गौशाला में बने अस्पताल का भी निरीक्षण किया. उन्होंने इस मौके पर डॉक्टर और स्टाफ की तारीफ की जो गौवंशों की देखभाल करते हैं. विधायक सुधीर सिंगला ने गौशाला की साफ सफाई के लिए वहां के सफाई कर्मचारियों को सम्मानित भी किया.
विधायक सुशील सिंगला ने कहा कि गौ माता की सेवा करने से पुण्य की प्राप्ति होती है. वहीं उन्होंने लॉकडाउन के दौरान गौशाला में आ रही समस्या का समाधान करने के लिए आश्वासन देते हुए कहा कि सरकार का प्रयास है कि कोई भी गौवंश भूखा ना रहें. इसके लिए सरकार ने प्रदेश के सभी गौशालाओं में स्पेशल अनुदान राशि जारी की है.