नई दिल्ली/गुरुग्राम:देशभर में स्वच्छता सर्वेक्षण सर्वे की शुरुआत हो चुकी है. इस सर्वे के दौरान सभी शहरों में स्वच्छता का सर्वे किया जा रहा है, लेकिन इसी कड़ी में गुरुग्राम को स्वच्छ बनाने के लिए मुहिम शुरू की गई है. इसमें विधायक सुधीर सिंगला इलाकों में जा-जाकर स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक कर रहे हैं और सफाई व्यवस्था को सुचारू किया जा रहा है.
शहर में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए अब विधायक ने कमान संभाली है. इस मुहिम के तहत गुरुग्राम के तमाम इलाकों में सफाई कराई जाएगी. वहीं इसको लेकर गुरुग्राम के सभी इलाकों में पहले सर्वे कराया गया है कि कहां-कहां गंदगी व्यापक है. उसके बाद विधायक ने सभी इलाकों में खुद पहुंच कर लोगों को जागरूक किया और पौधे लगाकर वतावरण को स्वच्छ बनाने का संदेश भी दिया.