दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

सोहना विधायक कंवर संजय सिंह ने सुनी लोगों की समस्याएं - संजय सिंह उद्घाटन ट्रांसफॉर्मर सोहना

सोहना के विधायक कंवर संजय सिंह ने रविवार को विभिन्न गांवों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को भी सुना.

mla kanwar sanjay singh visited sohna and listened peoples problems
सोहना

By

Published : Oct 12, 2020, 5:39 AM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम:विधायक कंवर संजय सिंह ने रविवार को सोहना के विभिन्न गांवों का दौरा किया. इस दौरान लोगों ने विधायक को पगड़ी पहनाकर व ढोल नगाड़ों से उनका स्वागत किया. इस दौरान विधायक कंवर संजय सिंह ने लोगों की समस्याओं को भी सुना.

सोहना विधायक कंवर संजय सिंह ने सुनी लोगों की समस्याएं

कंवर संजय सिंह श्री राम इंक्लेब, गोबर्धन कुंज, रयान इंक्लेब व मारुति कुंज का दौरा किया. इस दौरे के दौरान विधायक ने मयूर कुंज में लगाए गए नए बिजली के तारों और 100 केवीए के ट्रांसफॉर्मर का नारियल तोड़कर उद्घाटन किया.

सोहना के विधायक कंवर संजय सिंह ने कहा कि विधानसभा चुनावों के बाद लोगों की समस्याओं की जमीनी हकीकत देखने व उनका समाधान कराने के लिए गांव-गांव व गली मोहल्लों में जाकर देख रहे है. समस्याओं का मुआयना करने के बाद जिस गांव में जैसी भी समस्या होगी. उसका समाधान किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details