नई दिल्ली/गुरुग्राम: दो दिन पहले देर शाम घर से अचानक गाड़ी लेकर गायब होने वाले युवक का शव गांव किरनकी के पास से एक बाजरे के खेत से बरामद हुआ है.मृतक युवक की कार शव से थोड़ी दूरी पर खड़ी हुई मिली है. पुलिस ने कार के रजिस्ट्रेशन के आधार पर ही शव की पहचान की है. मृतक युवक की पहचान श्यामबीर निवासी लखुवास के रूप में हुई है.
सोहना: दो दिन पहले अचानक घर से लापता हुए युवक का शव बरामद - किरनकी गांव शव बरामद समाचार
दो दिन पहले लापता युवक का शव मंगलवार को एक बाजरे के खेत से बरामद हुआ. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. मौत के कारणों की जांच जारी है.
![सोहना: दो दिन पहले अचानक घर से लापता हुए युवक का शव बरामद missing man dead body found](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8384334-thumbnail-3x2-soh.jpg)
लापता युवक का शव बरामद
लापता युवक का शव बरामद
मृतक युवक के शव से बदबू आने के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सोहना नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवा कर परिजनों को सूचित किया. वहीं, परिजनों ने किसी के ऊपर कोई शक नहीं जताया. जिसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस को मृतक की कार से खाली शराब की बोतल और खाने पीने का समान भी मिला है.