नई दिल्ली/गुरुग्राम: साइबर सिटी के सेक्टर 56 की नामचीन सोसाइटी में दसवीं के छात्र से कुकर्म करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. मामला शुक्रवार देर रात का है, जहां सोसाइटी में तैनात बाउंसर ने पीड़ित बच्चे को जबरन पकड़कर अपने कमरे में ले जाकर कुकर्म जैसी घिनौनी वारदात को अंजाम दिया.
10वीं के छात्र के साथ कुकर्म
दरअसल, दसवीं कक्षा में पढ़ने वाला छात्र अपनी सोसाइटी में खेल रहा था. खेलने के बाद जब वो तीसरी मंजिल पर अपने घर जा रहा था, तभी सीढ़ियों से ही बाउंसर अमित ने उसको जबरन पकड़कर आठवीं मंजिल में अपने कमरे पर ले जाकर कुकर्म जैसी घिनौनी वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गया.
छात्र ने परिजनों को सुनाई आपबीती
किसी तरह आरोपी के चुंगल से छूटकर पीड़ित छात्र अपने घर पहुंचा और परिजनों को आपबीती बताई. उसके बाद गुरुग्राम पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच मे जुट गई.