दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गुरुग्राम में बदमाशों ने युवती को मारी गोली, हालत गंभीर - बदमाशों ने युवती को गोली मारी गुरुग्राम

गुरुग्राम के सेक्टर 65 में बाइक सवार तीन बदमाशों ने एक कार सवार युवती को गोली मार दी. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच तफ्तीश शुरू कर दी है.

miscreants shot girl in sector 65 gurugram
बदमाशों ने युवती को गोली मारी गुरुग्राम गुरुग्राम सेक्टर 65 लड़की फायरिंग

By

Published : Nov 4, 2020, 10:41 PM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम: साइबर सिटी में बदमाशों को खाकी का खौफ नहीं रह गया है. इसका ताजा उदाहरण गुरुग्राम के सेक्टर 65 में देर रात देखने को मिला. जब 26 वर्षीय एक युवती अपने दोस्त के साथ कार में सवार हो खाना खाने के लिए निकली. तो रास्ते मे बाइक सवार तीन युवकों ने उनसे कार छीनने का प्रयास किया.

कार छीनने में असफल रहने पर युवकों ने कार चला रही युवती के सर में गोली मार दी. इतना ही नहीं बदमाशों ने कार के शीशे पर गोलियां बरसा दी. गनीमत रही कि कार में सवार युवक इस घटना में बाल बाल बच गया. घटना को अंजाम देने के बाद तीनों बदमाश मौके से फरार हो गए।.सेक्टर 65 में युवती को गोली मारे जाने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुच गई और जांच में जुट गई. मिली जानकारी के अनुसार इस वारदात में घायल युवती को एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है. जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

ये कोई पहली वारदात नहीं है. जब बदमाश किसी को गोली मार कर फरार हुए हो. पिछले 10 दिनों की बात करें तो बदमाशों ने हथियार के बल पर लूट,स्नेचिंग जैसी कई घटनाओं को अंजाम दिया है और आसानी से फरार होने में कामयाब रहे हैं. वही पुलिस की चार टीमें हमलावरों की तलाश में जुट गई है. देखना होगा कि पुलिस इन हमलावरों को कब तक सलाखों के पीछे धकेल पाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details