नई दिल्ली/गुरुग्राम: सोहना के भोंडसी थाना एरिया में स्थित रायसीना गांव में शुक्रवार की देर रात खेत में पानी लगा रहे जाकिर नामक 30 वर्षीय युवक को दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने गोली मार दी. जो कि युवक के गुप्तांग पर जा लगी. घटना को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए.
सोहना: रायसीना गांव में बदमाशों ने युवक को मारी गोली, गंभीर रूप से घायल - बदमाश युवक गुप्तांग गोली मारी सोहना
भोंडसी थाना एरिया के रायसीना गांव में अज्ञात हमलावरों ने एक युवक के गुप्तांग पर गोली मार दी. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए. पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी हुई है.
![सोहना: रायसीना गांव में बदमाशों ने युवक को मारी गोली, गंभीर रूप से घायल miscreants shot at young mans genitals in raisina village of sohna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9302084-thumbnail-3x2-ama.jpg)
जिसके बाद युवक ने इसकी सूचना अपने परिजनों को दी. घटना की सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंचे और घायल की हालत गंभीर देखते हुए उसे गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया और मामले की सूचना पुलिस को दी. मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई.
सब इंस्पेक्टर राम प्रकाश यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि घायल की हालत गंभीर होने के कारण अभी घायल के बयान दर्ज नहीं किए जा सके हैं. घायल के बयान दर्ज करने के बाद ही आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. फिलहाल पुलिस ने घायल के परिजनों की मदद से घटना स्थल का मुआयना कर अज्ञात हमलावरों की तलाश शुरु कर दी है.