नई दिल्ली/गुरुग्राम: लॉकडाउन के दौरान पुलिस प्रशासन लगातार लोगों से बेवजह घर से बाहन ना निकलने की अपील कर रही है, लेकिन लोग किसी ना किसी बहाने बाहर घूम रहे है. इसको लेकर पुलिस कार्रवाई भी कर रही है. इसी बीच गुरुग्राम पुलिस ने गाड़ी पर अवैध रूप से लालबत्ती लगाकर यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार.
गुरुग्राम में लाल बत्ती लगाकर गाड़ी चलाने पर नाबालिग गिरफ्तार
गुरुग्राम पुलिस ने गाड़ी पर अवैध रूप से लालबत्ती लगाकर यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. इस पर पुलिस ने 7500 रुपये का चालान भी काटा है.
गुरुग्राम पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक लाल बत्ती वाली कार सहित आरोपी का 7500 रुपये का चालान किया है. दरअसल गुरुग्राम पुलिस की क्राइम यूनिट सेक्टर 17 पर लॉकडाउन के दौरान नाकाबंदी ड्यूटी कर अतुल कटारिया चौक पर तैनात थी. वहीं नाकाबंदी के दौरान गुरुग्राम पुलिस को एक गाड़ी जिस पर लाल बत्ती लगी हुई थी, दिखाई दी.
इसके बाद पुलिस ने कार को रुकवाकर तफ्तीश की तो पता चला कि आरोपी युवक नाबालिक है, जिसकी उम्र मात्र 17 साल है. ऐसे में गुरुग्राम पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं गुरुग्राम पुलिस ने अवैध रूप से कार पर लाल बत्ती लगाने पर आरोपी के खिलाफ मोटर अधिनियम की धारा 3,31, 57 के तहत 7500 रुपये का जुर्माना किया.