नई दिल्ली/गुरुग्राम: प्रवासी मजदूरों के मेडिकल चेकअप के लिए मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया है. ये कैंप गुरुग्राम के सेक्टर 10 के नागरिक अस्पताल में लगाया गया है. कैंप में रोजाना हजारों की संख्या में प्रवासी मजदूर अपनी मेडिकल जांच करा रहे हैं. डॉक्टर्स की टीम पहले इन मजदूरों का थर्मल स्कैनिंग करती है. अगर किसी पर कोरोना संक्रमण का खतरा लगता है तो उसके ब्लड सैंपल लिए जाते हैं.
थर्मल स्कैनिंग के बाद लोगों से कोरोना वायरस के लक्षणों के बारे में लोगों से जानकारी ली जाती है. साथ ही उनका मेडिकल कर उन्हें सर्टिफिकेट दिया जाता है, यदि वे पूरी तरह से स्वस्थ हैं. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से सेक्टर 10 के सामान्य अस्पताल में 7 अलग-अलग बूथ बनाए गए हैं. एक बूथ पर 4 डॉक्टर की टीम रहती है.