नई दि्ली/नूंह: जिला परिषद की चेयरपर्सन अनीशा बानो ने अपने चाचा ससुर और बीजेपी नेता आलम पर फिरोजपुर झिरका हल्का को विकास के लिए दिए गए करोड़ों रुपये में मोटा घोटाला करने का आरोप लगाया है. इतना ही नहीं चेयरपर्सन ने उनकी पुत्रवधू सरपंच शर्मिला द्वारा गांव में कराए गए विकास कार्य के नाम पर किए गए घोटालों की भी जांच कराने की मांग की है.
अलीशा बानो ने भाजपा नेता आलम उर्फ मंडल पर उनके गांव में प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा दिए गए पांच करोड़ रुपये में घोटाला करने का आरोप लगाया है. अनीशा बानो ने कहा कि पंचायत के आम चुनाव होने के बाद उन्हें मेवात के सभी जिला पार्षदों ने जिला प्रमुख बनाया था और उसी समय से उनके चाचा ससुर आलम उर्फ मुंडल उनके साथ राजनीतिक मामलों में बाहर आते जाते रहते थे.