नई दिल्ली/गुरुग्राम: कोरोना वायरस से चल रही जंग में गुरुग्राम प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है. जिलाधीश द्वारा जारी आदेशों में मानेसर के मैडियोर अस्पताल को कोविड-19 के मरीजों के लिए समर्पित अस्पताल घोषित किया गया है.
अब जिले में मानेसर क्षेत्र से कोरोना संक्रमण के जो भी पॉजिटिव केस आएंगे, उन्हें इस अस्पताल में रखा जाएगा और उनका इलाज किया जाएगा. इससे पहले गुरुग्राम के सेक्टर-9ए स्थित ईएसआई अस्पताल को कोविड-19 संक्रमित मरीजों के लिए समर्पित अस्पताल घोषित किया गया था लेकिन अब क्षमता बढ़ाने के लिए मानेसर में भी एक अस्पताल को कोविड-19 संक्रमित मरीजों के लिए समर्पित अस्पताल घोषित किया गया है.