गुरुग्राम/सोहना:सोहना कस्बे में हर वर्ष की तरह इस साल भी लायंस क्लब सोहना टाउन द्वारा गरीब कन्याओं का सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया. ये समारोह रविवार को राघव वाटिका में सम्पन्न हुआ. जिसमें 15 जोड़े दाम्पत्य शूत्र में बंधे.
कार्यक्रम को लेकर क्लब सदस्य काफी दिनों से जोरशोर से जुटे हुए थे. रविवार को राघव वाटिका को दुल्हन की तरह सजाया हुआ था. सुबह से ही वाटिका में लोगों के आने जाने का सिलसिला आरम्भ हो गया था.
वर व वधु पक्ष के लोगों की सीमा निर्धारित की हुई थी. क्लब ने सभी दूल्हों की एक साथ बारात बाजारों में निकाली. जो विभिन्न बाजारों से होकर वाटिका में पहुंचकर समाप्त हुई. दुकानदारों ने बारात पर पुष्प वर्षा करके स्वागत किया.
वाटिका में पहुंचने पर सभी वर वधु ने एक दूसरे को वर माला पहनाई. विद्वानों ने सभी वर वधु को अग्नि के सात फेरे लगवाकर विवाह संपन्न कराया. इस अवसर पर अतिथियों ने आशीर्वाद व योगदान देकर क्लब के हौंसला बढ़ाया.