नई दिल्ली/गुरुग्राम: लॉकडाउन में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. गुरुग्राम में पुलिस सुरक्षा के दावों के बीच दिनदहाड़े नकाबपोश बदमाशों ने निजी कंपनी कर्मचारी को ब्लेड मारकर 3 लाख रुपये लूट लिए. विरोध करने पर बदमाशों ने दूसरे कर्मचारी को चाकू मारने की धमकी देकर फरार हो गए.
5 अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा
सूचना मिलने के बाद डीएलएफ फेस 1 थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. कर्मचारियों के बयान पर पुलिस ने 5 अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वारदात के बाद पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है.पुलिस के मुताबिक डीएलएफ फेस 1 स्थित मॉडर्न बाजार में झारखंड निवासी संजय कुमार नौकरी करता है. शनिवार दोपहर को आउटलेट से 3 लाख नगदी लेकर अपने साथी स्वामीनाथ के साथ गाड़ी में बैठकर बैंक जा रहा था. अर्जुन मार्ग के पास पीछे से तेज रफ्तार में आई सफेद रंग की ऑल्टो कार ने ओवरटेक किया.