नई दिल्ली/गुरुग्राम:हरियाणा ही नहीं देश के उद्योग जगत के लिए अच्छी खबर ये है कि ऑटो सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने दोबारा प्रोडक्शन शुरू कर दिया है. करीब 50 दिन बाद 2500 कर्मचारियों के साथ कंपनी के मानेसर प्लांट में दोबारा से काम शुरू किया गया है.
मारुति का गुरुग्राम प्लांट अब भी बंद
कंपनी प्रबंधन ने बताया कि पहले दिन 2500 कर्मचारी प्लांट पहुंचे हैं और कल से कर्मचारियों की संख्या को बढ़ाया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि मानेसर के अलावा गुरुग्राम स्थित प्लांट में भी उत्पादन शुरू करने की तैयारियां तेज कर दी गई हैं. गुरूग्राम प्लांट में भी स्टाफ धीरे-धीरे काम पर लौट रहा है और उत्पादन शुरू करने की दिशा में तैयारियां की जा रही हैं.
बता दें कि लॉकडाउन की वजह से मारुति सुजुकी प्लांट में उत्पादन 50 दिन से बंद पड़ा था, लेकिन लॉकडाउन के तीसरे चरण में मिली छूट के बाद अब दोबारा उत्पादन शुरू कर दिया गया है. गुरुग्राम प्रशासन से अनुमति मिलने के बाद पिछले लगभग एक हफ्ते से मारूति प्रबंधन अपने श्रमिकों को प्लांट शुरू करने के बारे में सूचित करने के साथ-साथ तैयारियों में लगा था.
एप के जरिए कंपनी ने साधा संपर्क
बताया जा रहा है कि कंपनी ने मारुति सुजुकी वैलनेस मित्र नाम का एक एप डेवलप कर अपने सभी श्रमिकों से संपर्क साधा. इस एप के जरिए श्रमिकों की लोकेशन और उनके स्वास्थ्य संबंधी जानकारी के साथ-साथ उनकी व्यक्तिगत समस्याओं का डाटा जुटाने के प्रबंध किए गए, जबकि उन्हें कंपनी की ओर से आवश्यकतानुसार मदद भी पहुंचाई जा सके.
अब मानेसर स्थित प्लांट में प्रवेश करने और बाहर निकलने के समय सभी श्रमिकों की बॉडी सैनिटाइज कराई जा रही है, जिसके लिए कंपनी गेट पर खासतौर से सैनिटाइजेशन टनल लगाया गया है. इसके अलावा, श्रमिकों के आने और जाने के समय उनका बॉडी टेंपरेचर भी थर्मोस्कैनर से चैक किया जा रहा है. सभी श्रमिकों को दस्ताने और मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है.
एक टेबल पर काम कर रहा एक श्रमिक
इसके अलावा प्लांट के अंदर भी सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखा गया है. यूनिट में प्रवेश करने से लेकर शिफ्ट ऑफ होने तक की पूरी गतिविधियों की मॉनिटरिंग करने के लिए खास व्यवस्था की गई है. अब एक टेबल पर सिर्फ एक ही श्रमिक काम कर रहा है, जबकि पहले एक टेबल पर 4 श्रमिकों की ड्यूटी होती थी. लंच और टी ब्रेक के दौरान भी इसका पालन कराया जा रहा है.