दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

शहीद हसन खान मेवाती गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज का हाल बेहाल, अव्यवस्थाओं की भरमार

डॉ. गुलशन प्रकाश ने जानकारी दी कि मेडिकल कॉलेज में एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनाया हुआ है, जिसमें 14-16 दुकाने हैं, जो मेडिकल कॉलेज कि शुरुआत से ही बंद है.

many problems arises in SHKM government college in gurugram
SHKM कॉलेज में बढ़ी समस्याएं

By

Published : Feb 2, 2020, 11:35 PM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम:रविवार को मेडिकल कॉलेज नल्हड़ में पढ़ रहे विद्यार्थियों ने अंबेडकर राईट डॉक्टर्स एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. गुलशन प्रकाश से मुलाकात की और बताया कि मेडिकल कॉलेज कैंपस में स्थित कैंटीन का हाल बहुत बुरा है.

SHKM कॉलेज में बढ़ी समस्याएं

डॉ. गुलशन प्रकाश ने बताया कि सफाई का अभाव होने के साथ-साथ कैंटीन में बैठने के लिए लगाई गई ज्यादातर कुर्सियां टूटी हुई हैं. लाइब्रेरी में लगाई गई फोटोस्टेट मशीन कई महीनों से खराब है और इस बारे वो कई बार मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों को बता चुके हैं, लेकिन उनकी समस्याओं का कोई भी समाधान नहीं हुआ है.

डॉ. गुलशन प्रकाश ने जानकारी दी कि मेडिकल कॉलेज में एक शॉपिंग काम्प्लेक्स बनाया हुआ है, जिसमें 14-16 दुकाने हैं, जो मेडिकल कॉलेज कि शुरुआत से ही बंद है. जिससे मेडिकल कॉलेज कैंपस में पढ़ रहे विद्यार्थियों के साथ-साथ यहां कार्यरत डाक्टरों एवं अन्य स्टाफ को अपनी आटा, तेल, साबुन एवं अन्य रोजमर्रा की जरुरतों के लिए मेडिकल कॉलेज से लगभग 3 - 4 किलोमीटर दूर स्थित नूंह जाना पड़ता है. जिससे समय और धन दोनों की बर्बादी होती है,मजेदार बात ये है कि मेडिकल कॉलेज में शॉपिंग काम्प्लेक्स के न होते हुए भी कुछ अधिकारियों के तानाशाही फरमानों ने विद्यार्थियों के मोटरसाइकिल या स्कूटर रखने पर भी रोक लगा रखी है.

यहां काबिलेगौर है कि मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के 520 विद्यार्थी के लिए एक सुख सुविधाओं युक्त कैंटीन का न होना एवं शॉपिंग कॉम्प्लेक्स की बिल्डिंग बनी होने के बावजूद कॉम्प्लेक्स शुरू न करवाना. मेडिकल कॉलेज के डायरेक्टर समकक्ष अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर प्रशनचिंह लगाता है.

डॉ. गुलशन प्रकाश ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में अव्यवस्थाओं कि भरमार बनी हुई है. मेडिकल कॉलेज में इलाज करवाने आए मरीजों के लिए भी मेडिकल कॉलेज में कैंटीन की सुविधा नहीं है. जिससे उन्हें मेडिकल कॉलेज के बाहर स्थित दुकानों का रुख करना पड़ता है.

एडीए एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. गुलशन प्रकाश ने कहा कि विद्यार्थियों की जायज मांगों को उच्चाधिकारियों को पत्र लिखकर और ज्ञापन सौंपकर उठाया जाएगा और उनकी समस्याओं का समाधान करवाया जाएगा. मुख्य रूप से नीरज, राहुल, सुनील, आकाश, विकास, अंकुश, मुकेश, रमेश, संदीप, आशीष, नरेश, सुखदेव, आदि मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details