दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नूंह के दो दर्जन युवाओं का जेई के लिए हुआ चयन - नूंह जेई चयन

हरियाणा में रविवार को जारी की गई जूनियर इंजीनियर (जेई) की लिस्ट में नूंह जिले के तकरीबन दो दर्जन से अधिक युवाओं का चयन हुआ है. इतने बड़े पैमाने पर एक की लिस्ट में युवाओं का चयन होने से इलाके में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है.

many people selected for junior engineers post from nuh
युवाओं का जेई के लिए हुआ चयन

By

Published : Jun 7, 2020, 9:36 PM IST

नई दिल्ली/नूंह: कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच नूंह जिले को अच्छी खबर मिली है. रविवार को जिले के तकरीबन दो दर्जन से अधिक युवाओं का जूनियर इंजीनियर (जेई) के पद के लिए चयन हुआ है. एक साथ कई युवाओं का चयन होने से इलाके में खुशी का माहौल है. सोशल मीडिया से लेकर मोबाइल के माध्यम से एक-दूसरे को मुबारकबाद देने का सिलसिला जारी है. जिले के लोग हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की भी जमकर सराहना कर रहे हैं और जिले के युवाओं को नौकरी देने के लिए धन्यवाद कर रहे हैं.

युवाओं में खुशी का माहौल

बता दें कि, रविवार को हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जूनियर इंजीनियर की लिस्ट जारी की गई है. इस सूची में जिले के सबसे पिछड़े पुन्हाना खंड के तकरीबन दर्जनभर युवाओं का चयन हुआ है. पुन्हाना खंड के रावलकी गांव से चार युवकों का जूनियर इंजीनियर के लिए चयन हुआ है. आबादी के लिहाज से ये गांव बेहद छोटा है, लेकिन इस बार इस गांव ने शिक्षा के दम पर जिले में नहीं बल्कि प्रदेश में इस सूची के बाद एक अलग पहचान बनाई है.

हालांकि इस छोटे से गांव में अच्छे खासे सरकारी कर्मचारी हैं, लेकिन इस बार इस गांव में जिले का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. कोरोना महामारी के बीच जिले में एक साथ तकरीबन दो दर्जन से अधिक युवाओं को जेई की नौकरी मिलने से हर तरफ खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है. जिले के लोग युवाओं को नौकरी देने के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का बार-बार धन्यवाद कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details